Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आल इंडिया सैनिक स्कूल्स की छठवीं की परीक्षा में पांचवां रैंक लाकर आर्यन ने किया गौरवांवित

 


रेवती (बलिया) । आल इंडिया सैनिक स्कूल्स इंट्रेंस एक्जामिनेशन में नगर के वार्ड नं छः निवासी आर्यन पाण्डेय पुत्र वृषकेतु कुमार पाण्डेय के पुत्र आर्यन पांडेय के लिखित परीक्षा में चयनित किए जाने की सूचना से परिवार सहित आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है।आर्यन ने कुल 300 अंकों की इस परीक्षा में 290 अंक अर्जित कर कक्षा 6 वीं की  पूरी परीक्षा में पांचवां रैंक पाकर नगर तथा परिवार को गौरवान्वित किया है।आर्यन ने कक्षा 1 से 2 तक शेमुषी विद्यापीठ रेवती तथा कक्षा 3 से 5 वीं तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय,टारी गोपाल नगर से प्राप्त किया है। उसकी दादी शैल पांडेय अवकाश प्राप्त अध्यापिका है। पिता वृषकेतु पांडेय भी ग्यासपुर बिहार में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। माता मनोरमा देवी गृहिणी है।आर्यन आईएएस बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है।


पुनीत केशरी

No comments