Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप




रतसर (बलिया) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के निर्देश पर सोमवार की देर शाम झिंगुरी चट्टी त्रिमुहानी पर स्थानीय पुलिस द्वारा गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे अवैध रूप से वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस द्वारा वाहन पकड़े जाने के डर से कई चालक रास्ता बदल कर या दूर से ही पुलिस चेकिंग देख वाहन घुमाकर भागते दिखे।सोमवार की देर शाम स्थानीय चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र के झिंगुरी चट्टी के समीप वाहन चेकिंग की गई। जिसमें त्रुटिपूर्ण कागजात व ओवर लोडिंग को लेकर लगभग दर्जनों वाहन धरे गए। जिसे बाद में दंड शुल्क वसूलने के बाद मुक्त कर दिया गया। अचानक क्षेत्र में वाहन चेकिंग किए जाने से त्रुटिपूर्ण कागजात व परिवहन नियमों का पालन नहीं कर पा रहे वाहन चालक पुलिस से बचने के प्रयास में लगे दिखे। वहीं पुलिस प्रशासन के लोग इसे लेकर गंभीर दिखे। चौकी प्रभारी ने बताया कि चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग की गई।  यह अब नियमित रूप से जारी रहेगी। साथ ही यहां पर निगरानी के लिए उड़नदस्ते के साथ बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग प्वांइट बनाया गया है। मौके पर हेड कां.राकेश कुमार,कां.रितेश पाण्डेय,कां.मु० इमरान सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments