Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीआरसी में आयोजित हुआ "हमारा आंगन हमारे बच्चे"उत्सव


गड़वार (बलिया) स्थानीय बीआरसी पर ब्लाक स्तरीय "हमारा आंगन, हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।शनिवार की देर शाम तक चले कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाने एवं नए सत्र से कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने पर विशेष बल दिया। आंगनबाड़ी की तरफ से विमला देवी ने नोडल अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक साथ समन्वय स्थापित कर टीम भावना के साथ निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया गया साथ ही निपुण लक्ष्य पर चर्चा की,वहीं रेडनेस पर स्नेह लता एवं रेहाना ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।अपनी मातृभाषा में ही अभिव्यक्ति करने का सुझाव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी ने दिया। इस अवसर पर उर्मिला,वंदना, रामवती,गीता सिंह,सविता देवी, रजिया,रम्भा, ममता,उषा,नंद कुमारी,विंदू, सेनापति सिंह आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments