दो दिन पूर्व चोरी हुई बाइक के साथ चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : दो दिन पूर्व टोला सिवन राय के निकट स्थित बियर की दुकान के पास से चोरी गई बाइक को बाइक मालिक व ग्रामीण के सहयोग से चांद दियर पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। बाइक को लेकर आरोपित बिहार की तरफ भाग रहे थे। चौकी प्रभारी चांद दियर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि भोजपुर जनपद अंतर्गत खखन के डेरा खवासपुर निवासी अभिषेक यादव की बाइक दो दिन पूर्व टोला शिवन राय स्थित बियर की दुकान के पास से चोरी हो गई थी। उसकी आनलाइन प्राथमिकी पीड़ित द्वारा दर्ज कर दिया गया था। सोमवार को वह किसी काम के लिए टोला सिवन राय आया था तो देखा कि उसी की बाइक के नंबर प्लेट पर कागज चिपका कर उस पर दूसरा नंबर लिखकर दो लोग उसे लेकर जा रहे हैं। यह देख वह जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया कि हमारी मोटरसाइकिल लेकर चोर भाग रहे हैं। उसे घेराबंदी कर बरामद कर लिया गया। बाइक चला रहे सिवान जनपद अंतर्गत गंगपुर सिसवन निवासी अमन कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि पीछे बैठा अनुज कुमार उपाध्याय निवासी टोला सिवन राय भाग गया।
By- Dhiraj Singh
No comments