थाने के समीप हुए एक्सीडेंट में युवक गंभीर
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के मुढ़ाडीह गांव निवासी युवक बुधवार को हल्दी थाने के समीप अज्ञात वाहन के जद में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजवाया।
मुढ़ाडीह गांव निवासी संतोष सिंह 35 पुत्र राजेश सिंह पिन्डारी गांव में एक व्यक्ति के यहां रहकर मजदुरी का काम कर रहे थे।बुधवार को वह हल्दी से बलिया की तरफ जा रहे थे, अभी वह हल्दी थाने के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही वाहन की जद में आ गए और गंभीर रुप से घायल हो गए।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments