Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समाज को सही दिशा देना ब्राह्मण का परम कर्तव्य है : सुमन उपाध्याय

 



मनियर बलिया।सनातन काल से दो ऊर्जाएं समाज में कार्य कर रही है। एक शास्त्र तो दूसरा पुरुषार्थ। एक वयं गच्छाम: तो दूसरा वयं रक्षाम:। ब्राह्मण उसमें एक कड़ी है। समाज को सही दिशा देना ब्राह्मण का कर्तव्य है । उक्त बातें नवका बाबा ब्रह्म समिति के अध्यक्ष सुमन जी उपाध्याय ने रविवार को नवका ब्रह्म स्थान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण का योगदान समुद्र मंथन से है। जिससे समाज की जीवन शक्ति उत्पन्न होती है ।हम लोग शास्त्र सम्मत से होली का त्योहार मनाए ।ब्राह्मण का कार्य है कि समाज में जो दो ऊर्जाएं हैं उन दोनों को जोड़कर समाज का निर्माण  करें ।समाज को जो लोग अलग करने की कोशिश करते हैं वह उनकी बेवकूफाना है। जब सुमन उपाध्याय से पूछा गया कि अक्सर त्यौहार दो दिन लगते हैं जिससे समाज में दुर्व्यवस्था फैलती है तो इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी त्योहार दो दिन न हो ‌।जनता शास्त्र सम्मत व्यवस्था  को मानकर चलें जिससे समाज में किसी प्रकार की विकृति न आए‌। अगर समाज में विकृति आती है तो उसका निवारण करने की जिम्मेदारी भी ब्राह्मण समाज की है। हमें विकृतियों से निकलना होगा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाना होगा ताकि समाज में भाईचारा समरसता विद्यमान हो।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments