राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : विज्ञान क्विज में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत कर कराया गया जिला स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण
बलिया : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत विकास खण्ड बैरिया के परिषदीय जूनियर हाई स्कूल के विज्ञान क्विज में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले 100 छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को 100 बच्चों की टीम को विज्ञान शिक्षक एवं आरपी गुण के साथ बैरिया से होते हुए जनपद मुख्यालय पर टाउन पॉलिटेक्निक पराग डेयरी वन विहार आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुए तथा इन संस्थाओं के कार्य और उपकरण के संबंध में तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने हेतु टीम को खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया श्री पंकज मिश्रा ने बच्चों को टी शर्ट ,कैप ,बैग ,विज्ञान व सामान्य ज्ञान की पुस्तक, नोट बुक, पेन आदि सामग्री से अलंकृत कर दो बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किये। बच्चों के भ्रमण दल के साथ विकास खंड बैरिया के एसआरपी द्वय विजय राय, सुशील वर्मा तथा विज्ञान शिक्षक भरत प्रसाद गुप्त ,सुनील वर्मा, अजित वर्मा, राजनाराण, मीरा कुमारी, कुरैशा खातून, सुनैना, रंजीत मौर्य तथा अनुशासन एवं व्यवस्था देख रेख में टीम कमांडर शुकदेव पांडेय के साथ ज्योति जीवन वर्मा, पीयूष ठाकुर, मनोज वर्मा, मंतोष धुसिया आदि रवाना को रवाना किया। भ्रमण दल पराग डेयरी, टाउन पॉलिटेक्निक, वन विहार आदि स्थलों का भ्रमण तथा तकनीकी ज्ञान वहां के विषय विशेषज्ञों से प्राप्त किये। बच्चों को रास्ते में फल, स्नैक्स आदि तथा वापसी के समय भोजन कराया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments