द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में 90 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बलिया : उत्तर प्रदेश संस्कृत भाषा संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में सोमवार को 90 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अरविंद राय द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर योग के महत्व पर प्राचार्य ने विधिवत प्रकाश डालते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को योग का महत्व बताया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पांडे,धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, चंदन राय,आशुतोष राय, रूपा केसरी, जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, शिवेश पांडे,मनीष कुमार आदि शिक्षकों ने अपने विचार रखते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
By- Dhiraj Singh



No comments