बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा मतदान का बहिष्कार
हल्दी। विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा परसिया मे रविवार की शाम 6बजे के आस-पास पराशर धाम के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा एक आवश्यक बैठक किया गया। जहां सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि यदि हमारे ग्राम सभा की बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो हम सभी ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्राम सभा परसिया के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने शिविर सहायक कार्यालय प्रबन्ध निदेशक वाराणसी,मुख्य अभियंता आजमगढ़, अधिक्षण अभियंता बलिया सहित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,सांसद बलिया बीरेन्द्र सिंह मस्त से भी आग्रह किया कि हमारे ग्राम सभा मे 100के बी का ट्रान्सफार्मर लगा है लेकिन इस पर अत्यधिक भार होने के कारण आये दिन जल जाता है जबकि लगभग 32सौ आबादी वाले ग्राम सभा मे तीन सौ से ऊपर बिजली का कनेक्शन है और हम लोग बिजली का बिल भी समय से जमा करते है लेकिन इस पर भी एक बर्ष में ठीक से बिजली एक माह भी नहीं मिलती है यदि 250 के बी का ट्रान्सफार्मर लग जाता तो समस्या का समाधान हो जाता।लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया ।अब हम लोक तन्त्र के इस पावन पर्व पर अपने मत का बहिष्कार कर अपना विरोध जताने को मजबुर है ।सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट है ।बैठक में चन्द्रदेव कुंवर,हरेराम पाठक,कमलदेव सिंह,अविनाश सिंह,बेद प्रकाश सिंह, परमात्मा पाठक, प्रभु नाथ ओझा,अखिलेश ओझा,राम जन्म ओझा, दिनेश पाठक,शिव मोहन खरवार,योगेन्द्र शाह,मदन गोड़,गाव की महिलाए,बुजुर्ग नौजवानो सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments