Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भतीजे के मुंडन संस्कार गये चाचा गंगा नदी में समाया, एनडीआरएफ टीम खोज में जुटी

 


हल्दी, बलिया । हल्दी थाना अन्तर्गत चैन छपरा घाट पर आज सोमवार को मुण्डन संस्कार के दौरान गंगा नदी में ओझवलिया का एक लड़का डूब गया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई है। घाट पर चारों तरफ चीख पुकार मच गया है। आनन फानन में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील दूबे ने हल्दी थाना एवं सम्बंधित अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर हल्दी थाना पहुंच कर लाश को बरामद करने हेतु प्रयास कर रही है। मृतक लड़के का नाम गोलू पासवान पुत्र स्व. ललन पासवानहै ,जिसकी उम्र 25 वर्ष है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक शव बरामद नहीं हो पायी है। 

ज्ञात हो कि आज सोमवार को ओझवलिया के मृतक के बड़े भाई अर्जुन पासवान के दो लड़के का मुण्डन संस्कार चैन छपरा घाट पर हो रहा था इसी दौरान नहाने के बाद मृतक गोलू पासवान पूजा करने हेतु लोटा में गंगा जल लाने दोबारा नदी में गया उसी दौरान उसका पैर फिसला गया और गहरी खाई में डूब गया। उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया कि एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है खोज किया जा रहा है।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments