ट्रेन से उतरते समय पायदान में पैर फंसने से शिक्षक घायल
रेवती (बलिया) । शिक्षा क्षेत्र रेवती के छपरा सारिव गांव के प्राथमिक विद्यालय रामरतन के डेरा पर कार्यरत शिक्षक लल्लन सिंह यादव औड़िहार छपरा पैसेंजर ट्रेन से रेवती स्टेशन पर उतरते समय पायदान में पैर फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी अपरिचित यात्री द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
उक्त शिक्षक चिलकहर के समीप स्थित अपने गांव से प्रति दिन विद्यालय आते थे। शुक्रवार की सुबह ट्रेन से उतरते समय पायदान में पैर फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुनीत केशरी
No comments