रेवती इन्टर कालेज छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रेवती (बलिया) । रेवती इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को भारी संख्या में मतदान हेतू प्रेरित किया।
स्वीप द्वारा नामित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला के प्रधानाचार्य राकेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुरूद्ध सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ दिलाई गई। जागरूका रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने नगर भ्रमण के दौरान लोगों को नारों व स्लोगन के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया।
उक्त कार्यक्रम में बालेश्वर नाथ सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार सिंह,जीवधन राम,नीतू पटेल,मीरा सिंह,सविता सिंह आदि ने प्रति भाग किया।
पुनीत केशरी
No comments