Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर भ्रमण को निकला हनुमान की मूर्ति का शोभायात्रा का जुलूस

 


रेवती, बलिया। नगर के उत्तर टोला अखाड़ा नंबर एक पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार पर आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ पर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शनिवार को हनुमान की मूर्ति की शोभा यात्रा का भव्य जुलूस गाजा बाजा व डीजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकला । यज्ञाधीश सिरवेश्वर शास्त्री, यज्ञाचार्य सुनील पांडेय, कनक पांडेय,मांडलू सिंह, बलिराम चौधरी शामिल रहे। 

शोभायात्रा का जुलूस बीज गोदाम, मठिया बाजार,मां काली स्थान, बड़ी बाजार,थाना,बस स्टैंड, महादेव स्थान, बीचलागढ, दुर्गा स्थान के रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुआ। शोभायात्रा में शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल, पुरूष, महिलाएं, युवक शंकर भगवान,जय श्रीराम,जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में समाजसेवी राजेश गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय,भोला ओझा, विरेंद्र गुप्ता, शान्तिल गुप्ता, बहादुर केशरी, पप्पू पांडेय आदि शामिल रहे। आयोजन समिति के राजा चौधरी ने बताया कि ‌रविवार को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,तथा मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा।


पुनीत केशरी

No comments