रेवती में एंटीलार्वा दवा का हुआ छिड़काव
रेवती (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवमं आर्दश नगर पंचायत रेवती के संयुक्त तत्वावधान में संचारी रोग अभियान में समन्वय स्थापित कर फॉगिंग/ एंटीलार्वा दवा छिड़काव पूरे नगर पंचायत रेवती में कराया जा रहा है । सामु० स्वा० केन्द्र के अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मच्छर से होने वाली रोगों को नियंत्रण करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में अभय कुमार यादव बीएचडब्ल्यू/ ब्लाक नोडल द्वारा कालाजार रोग से प्रभावित मूनछपरा गांव में आईआरएस का छिड़काव कराया गया।
पुनीत केशरी
No comments