Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात कारणों से लगी आग से दो लोगों के रिहायशी मडहे जलकर नष्ट

 


रेवती (बलिया) मंगलवार के दिन दोपहर को 2:30 बजे करीब क्षेत्र के छपिया में अचानक आग लगने से दो लोगों की दो मडहे सहित उसमें रखा सारा सामान व उसमें बंधी  दो बकरी जलकर मर गयी।आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।

        बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन में 2:30 बजे करीब छपिया निवासी सुहाना खातून के मडहे में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में रहने वाले जैनुद्दीन के मडहे को भी चपेट में ले लिया।  जिसमें जैनुद्दीन के दो बकरी सहित   सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर पर काबू पाया।  लेकिन सामान को नहीं बचाया जा सका।


पुनीत केशरी

No comments