दिव्यांभा इंटर कॉलेज संकीर्तन नगर श्रीपालपुर बैरिया के छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट, खुशी की लहर
बलिया। बैरिया क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान दिव्यांभा इंटर कॉलेज संकीर्तन नगर श्रीपालपुर बैरिया के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। रिजल्ट आने के बाद विद्यालय । परिवार में खुशी की लहर रही । विद्यालय के प्रधानाचार्य कोसलेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज जो परिणाम हमारे छात्र छात्राओं ने लाया है यह उनकी और हमारे विद्यालय के अध्यापक की मेहनत है ।हमारा हमेशा यह प्रयास होता है कि हम विद्यालय के छात्र छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्धि कराए। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में कक्षा दसवीं में गगन मिश्रा 89.16% ,तथा इंटरमीडिएट में सुकृति तिवारी पुत्री सुनिल तिवारी 89.8% , अंक हासिल कर विद्यालय सहित अपने परिवार का मान बढ़ाया है।
By- Dhiraj Singh


No comments