सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत
बलिया । बैरिया कस्बा अंतर्गत बदूरहा मोहल्ला निवासी बनारसी यादव 50 वर्ष की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। मृतक के भतीजा धर्मेंद्र यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है। छोटक नट अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 बी बी 8344 से बलिया के तरफ से आ रहा था खाकी बाबा के पोखरा के पास मेरे चाचा को धक्का मार दिया उन्हें इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से बलिया फिर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पकड़ से बाहर है उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
By- Dhiraj Singh


No comments