Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मान्यता विहिन चल रहे विद्यालयों के संचालको को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस

  



मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर में बिना मान्यता प्राप्त के चल रहे नव विद्यालय स्प्रिचुअल माडर्न कान्वेंट स्कूल धसका ,पाठशाला चांन्दुपाकड़ मनियर ,सरस्वती विद्या मंदिर बडा़पोखरा मनियर ,हनी कांन्वेंट स्कूल रामपुर दत्तपुर ,फूलमती देवी इण्टर कालेज तथा सबसे अधिक बडा़गांव में  संचालित चार विद्यालय जीवन ज्योति कान्वेंट स्कूल, एके गाडर्न पाब्लिक स्कूल, मां कलावती देवी इण्टर कालेज,ए एस डी पी एकेडमी महलीपुर के विद्यालयों के संचालको को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर पवन कुमार सिहं ने मंगलवार की शाम नोटिस थमाया व उच्च अधिकारीयो को भी  अवगत कराया । नोटिस के माध्यम से विद्यालय के संचालको को अवगत कराया है कि बिना मान्यता के विद्यालयों के संचालन करने से आप के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र -छतत्राओ के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है । नई शिक्षानीति 2020 एंव बालशिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में विहित प्रावधानो के अनुसार ऐसे विद्यालयों के संचालन प्रतिबंधित है इन प्रावधानो का उल्लघन किये जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है अत: सम्बंधित विद्यालयों के संचालको को निर्देशित किया जाता है कि आप सभी तत्काल मान्यता विहीन विद्यालयों का संचालन बंद करते हुए वहां पर अध्ययनरत छात्र-छत्राओ का नामांकन नजदीक के मान्यता प्राप्त विधालयो में कराना सुनिश्चत करें उक्त निर्देशो का उल्लघन  किये जाने  पर सम्बंधित के विरूध नियमानुसार कार्यवाही कर दी जायेगी । जिसका संम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं सम्बंधित का होगा ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments