Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनबढ़ युवकों ने टोटो चालक को बीयर की बोतल तोड़ कर पेट में कई बार घोंपा, मौत

 


लखनऊ : मनबढ़ युवकों ने टोटो चालक को बीयर की बोतल तोड़ कर पेट में कई बार घोंपा, मौत। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के बकरिया कुंड पोखरे के पास मनबढ़ युवकों ने पुरानी रंजिश में टोटो चालक साबिर (29) को पीटने के बाद बीयर की बोतल तोड़ कर उसके पेट में कई बार घोंप दिया।

गंभीर रूप से जख्मी साबिर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जैतपुरा शक्कर तालाब निवासी साबिर और उसका भाई आरिफ ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की रात टोटो चलाने के बाद साबिर बकरिया कुंड के पास बैठा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश में क्षेत्रीय युवकों से उसका विवाद हो गया। युवकों ने एकजुट होकर साबिर को जमकर मारा-पीटा। इसी दौरान एक युवक ने बीयर की बोतल तोड़कर साबिर के पेट पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर जख्मी कर दिया। साबिर की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को जुटता देख हमलावर फरार हो गए। सूचना पर साबिर का भाई आरिफ वहां पहुंचर और उसे टोटो पर लादकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जैतपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई से घटना की जानकारी लेकर हमलावरों की तलाश हो रही है।



डेस्क

No comments