पूर्व प्रधान कमला देवी का निधन शोक संवेदना प्रगट करने वालो का लगा ताता
मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत महथापार के पुर्व प्रधान कमला देवी 65 वर्ष पत्नी सुरेन्दर पाण्डेय का निधन रविवार की देर रात हो गयी उनका अन्तिम संस्कार सोमवार की शाम गांव के अन्तेष्ठी अस्थल पर किया गया मुखाग्नि प्रधान पति सुरेन्दर पांडेय ने दी ।मौत की खबर मिलते ही संत्वना देने वालो का ताता लगा रहा प्रधान पति के अनुसार कुछ दिन से तबियत खराब चल रही थी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments