कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से किया माँ बाप की नृशंस हत्या, हथियार लेकर पहुँचा थाने
बारां : कलयुगी बेटे धारदार हथियार से किया माँ बाप का नृशंस हत्या, हथियार लेकर पहुँचा थाने।शहर के नाकोड़ा कॉलोनी में मंगलवार रात जमीनी विवाद में एक बेटे ने मां-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
हत्या से पहले उसने मां-बाप के साथ जमकर मारपीट भी की थी।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति प्रेम बिहारी ओर उनकी पत्नी देवकी बाई का मर्डर हुआ है। हत्या का आरोप उनके बेटे गजेंद्र गौतम पर है। आरोप है कि मंगलवार रात को गजेंद्र ने पहले माता पिता से मारपीट की फिर हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने थाने में आकर सरेंडर किया है। आरोपी पुलिस की कस्टडी में है जिससे पूछताछ जारी है।
डेस्क
No comments