बलिया में विवाहिता को जिंदा जलाया, वाराणसी रेफर, पति, सास, ससुर, ननद व देवर फरार
बलिया: बलिया में विवाहिता को जिंदा जलाया, वाराणसी रेफर, पति, सास, ससुर, ननद व देवर फरार। जनपद में एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां दहेजलोभी पति समेत ससुरालीजनों ने रविवार की देर रात विवाहिता को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने विवाहिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पूरा मामला बलिया जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज मोहल्ले का है। झुलसी विवाहिता का नाम लक्ष्मी देवी बताया जा रहा है। पीड़ित विवाहिता के भाई मनीलाल जायसवाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी चार साल पहले हुई थी।
दहेज में उसकी बहन को दहेज के अलावा दो कट्ठा जमीन भी दी गई थी। जिसको बेचने के लिए आए दिन उसका पति दबाव बनाता था। इसी बात को लेकर रविवार की रात उसकी बहन को पति, सास, ससुर, देवर व ननद ने आग के हवाले कर दिया गया।
इस घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने विवाहिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है। उधर, घटना के बाद विवाहिता का पति, सास, ससुर, ननद व देवर सब फरार चल रहे हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments