बलिया में नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली के घर गई किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म
बलिया : बलिया में नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली के घर गई किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म . रसड़ा नगर से सटे एक गांव की किशोरी को सहेली के घर नशीला पदार्थ पिलाकर युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के चौथे दिन भी किशोरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है . वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है . रसड़ा कोतवाली पुलिस ने पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के धर - पकड़ की कार्रवाई में जुट गई है . पीडि़त किशोरी की मां ने तहरीर में पुलिस को बताया कि तीन मई 2024 को 11 बजे दिन में बेटी नगर के एक कोचिंग से पढ़कर छुट्टी होने के बाद सहेली के साथ उसके घर चली गई . सहेली ने उसे घर में जन्मदिन कार्यक्रम मनाने की बात कह कर अपने साथ ले गई थी . यहां साजिश के तहत सहेली ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिला दिया , जिससे वह बेहोश हो गई . इसके बाद आरोपित युवक ने किशोरी के संग दुष्कर्म किया . दुष्कर्म के बाद हालत बिगडऩे पर किशोरी को समीप के एक निजी अस्पताल ले गए , जहां स्थिति और खराब होने पर सहेली उसे घर लेकर चली आई और घटना के बारे में अवगत कराया . जिसके बाद पीडि़ता को स्वजन रसड़ा सीएचसी ले गए जहां से बलिया रेफर कर दिया गया . बलिया में स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने आजमगढ़ भेज दिया . आजमगढ़ के चिकित्सकों ने पुलिस केस बताकर पुन : बलिया भेज दिया , जहां पर सही उपचार भी संभव नहीं हो पा रहा है . इलाज के अभाव में किशोरी जिंदगी व मौत से जूझ रही है . प्रभारी निरीक्षक क्षितिज दीक्षित ने बताया कि पीडि़ता की आरोपित सहेली व युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है .
By- Dhiraj Singh
No comments