बिग ब्रेकिंग : छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या, वजह हैरान करने वाला
गाजियाबाद . छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या, वजह हैरान करने वाला. गाजियाबाद के थाना नंदग्राम हिलाके के हिंडन विहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो सगे भाइयों में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो गया.
कई दिनों से जारी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.
छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया है.
नंदग्राम इलाके के एसीपी ने बताया, "संज्ञान में आया है कि थाना नंदग्राम क्षेत्र के हिंडन विहार में सुंदर उर्फ गुलजार ने अपने बड़े भाई हाजी मूसा की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही तुरंत पीआरवी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला की सुंदर और हाजी मूसा के बीच पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद था.
घटना के बाद तुरंत हाजी मूसा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों से तहरीर मिली है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डेस्क
No comments