बलिया सपा को लग सकता हैं बड़ा झटका, सपा के ये वरिष्ठ नेता कर सकते है बड़ा एलान
बलिया। बलिया सपा को लग सकता हैं बड़ा झटका, सपा के ये वरिष्ठ नेता कर सकते है बड़ा एलान। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नारद राय अपनी पार्टी से नाराज हैं। चर्चा है कि रविवार को बलिया में फेफना के कटारिया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान मंच से उनका नाम नहीं लिया।
इससे आहत नारद राय सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का एलान कर सकते हैं।
नारद राय का कहना है कि एक साजिश के तहत उनका नाम सूची से हटाया गया। नारद ने सपा में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रविवार को एक्स पर लिखा, जो लोग अपने बूथ को नहीं जीता पाए, नए नेता बने लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) को ज्ञान दे रहे हैं। हम राजनारायण के वंशज हैं, अपमान न सहा है और न सहेंगे। उन्होंने सोमवार को शाम चार बजे राजनारायण की जमात के बैनर तले खोरी पाकड़ के श्रीराम जानकी मंदिर में बैठक बुलाई है।
भाजपा में जाने का कर सकते हैं एलान
जानकारों का कहना है कि बैठक में वह भाजपा में जाने का एलान कर सकते हैं। इस संबंध में नारद राय से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन सपंर्क नहीं सका। उनके बेटे नवीन ने बताया कि इस संबंध में वही जानकारी दे सकेंगे। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले नारद राय के इस कदम से समाजवादी पार्टी को झटका लगना तय है।
पूर्वांचल के बड़े भूमिहार नेताओं में होती है गिनती
नारद राय की गिनती पूर्वांचल के बड़े भूमिहार नेताओं में होती है। सूत्रों के अनुसार नारद राय 29 मई को अमित शाह के साथ बलिया में मंच साझा करते हुए भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments