Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं संकल्प संस्था बलिया के संयुक्त तत्वावधान में 45 दिवसीय प्रस्तुतिपरक अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

 



बलिया । संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के प्रयास से बलिया में पहली बार भारतेंदु नाट्य अकादमी के सहयोग से अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हो रहा है।‌ 45 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला में 16 साल से 35 साल तक के युवा लड़के लड़कियां प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यशाला में अभिनय की बारीकियां जैसे संवाद सम्प्रेषण, भाव संप्रेषण, आंगिक भाषा , लाइट डिजाइन, क्राफ्ट , फेस पेंटिंग, मुखौटा निर्माण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी इसके साथ एक नाटक की तैयारी कराई जाएगी जिसका मंचन कार्यशाला के समापन पर होगा। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक व निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी होंगे जबकि सह प्रशिक्षक सह निर्देशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से प्रशिक्षित ट्विंकल गुप्ता होंगी। कार्यशाला के संयोजक युवा रंगकर्मी आनन्द कुमार चौहान हैं। संकल्प के सचिव रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में अभिनय कला की भूमिका महत्वपूर्ण है ।  अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाले  युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा।  समय समय पर भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से प्रशिक्षित रंगकर्मी भी इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने आएंगे। कार्यशाला में अधिकतम 30 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सभी प्रतिभागियों को भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।  उन्होंने इस कार्यशाला के लिए भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के निदेशक विपिन कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु प्रतिभागी अपना बायोडाटा लेकर 1 जुलाई को दिन में 3 बजे  कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में सम्पर्क कर सकते हैं।




By- Dhiraj Singh

No comments