नगर पंचायत रेवती में 47.39% हुआ मतदान
रेवती (बलिया) । नगर पंचायत रेवती में 47.39% मतदान हुआ। नगर के चार मतदान केंद्रों के 16 बूथों 18993 हजार मतदाताओं में लगभग 9002 हजार मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह कुछ बुथो पर लंबी कतार तो कुछ बुथों पर सन्नाटा पसरा रहा। दिन भर दो दो,तीन चार कर लोग मतदान के लिए आते रहे। चार बजे के बाद से मतदान संपन्न होने तक मतदान में तेजी आई। सबसे कम मतदान बूथ संख्या 393 में 1052 में 395 तथा सर्वाधिक बूथ संख्या 407 में 1252 में 831 मत पड़े। एडीशनल एसपी,सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित थाना रोहन राकेश सिंह लगातार चक्रमण करते रहे। विधायक केतकी सिंह भी कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
पुनीत केशरी
No comments