Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आम का पेड़ दुकान पर गिरा, हजारों का नुक्सान लेखपाल ने क्षति का किया आकलन



हल्दी,बलिया । उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार की सुबह अचानक मौसम में परिवर्तन के साथ तेज आंधी व गरज के साथ आयी बारिश ने जमकर तबाही मचायी। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. करीब आधे घंटे की आंधी-बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर सड़को व  बिजली के तार पर पेड़ व पेड़ की डालियां गिर गयी।जिससे काफी नुकसान पहुंचा है।क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के अजय पांडेय की बलिया बैरिया मार्ग पर स्थित लोहे को गुमटी में जनरल स्टोर की दुकान पर आंधी व बारिश के चालते आम का विशालकाय पेड़ गिर गया।जिसमे लोहे की गुमटी,करकट,फ्रीज तथा उसमे रखा सामान सहित लाखो का नुकसान पहुंचा है।गनीमत रहा कि पेड़ रात में गिरा नही तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।मौके पर पहुंचे लेखपाल देवेश पांडेय ने नुकसान की जानकारी ली।वही आंधी व पानी के चलते विद्युत उपकेंद्र सोनवानी से क्षेत्र के करीब दर्जनों गांवों में बिजली गुल है। जेई कमलेश कुमार की निगरानी में गुरुवार की सुबह से ही लाइन मैन विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलने के लिए बनाने में लगे है।जेई ने बताया कि कोशिश है कि शाम तक विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चलने लगे।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments