Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बन्दरो के आतन्क से दो लोग घायल

 



मनियर, बलिया । नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से आम जनजीवन त्रस्त है। बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ा है कि नगर पंचायत के पटहेरा टोला वार्ड नं दो निवासी प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सिंह 45 वर्ष को बुधवार को अपने छत पर सो रहे थे कि सुबह करीब 5 बजे काट लिया। काटने के बाद वहां से भागकर सड़क पर टहल रही सुनीता 25वर्ष  पुत्री श्री राम तुरहा देवी पर हमला कर पैर में काट लिया। घायल दोनो लोगो का ईलाज  चल रहा है ।इन दो लोगों के काटने के बाद मुहल्ले में सभी लोग अपने-अपने दरवाजा बंद कर अपने घरों में सिमट गए। जिससे पूरा नगर सहमा हुआ है। बूढ़े व बच्चे अपने घरों से निकलने में सहमें नजर आ रहे हैं।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments