लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराकर प्रशासन ने ली राहत की सांस
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दो विधान सभा बांसडीह व सिकन्दर पुर होने के कारण 52 मतदान केन्द्रो पर कुल 91 बुथ बनाये गये है चुनाव अधिकारीयो ने निर्धारित समय से मतदान की सुरूआत करायी भीषण गर्मी होने के कारण मतदान धीमी गती से चला । मिली जानकारी के अनुसार दीन भर चले मतदान के बीच लगभग 51/ प्रतिशत मतदान पडा़ हल्की नोक झोक के बीच चुनाव सकुशल संपन्न हुआ जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली पुलिस प्रशासन दीन भर चक्रमण करते रहे बताया यह भी जाता है कि जरूरत के हिसाब से पुलिस ने कही कही अपने बल का प्रयोग कर भीड़ के तीतर बीतर किया । पुर्व विधायक भगवान पाठक ने अपने पैतृक गांव ग्राम पंचायत विक्रम पुर पश्चिम के कन्या प्राथमिक विधालय विक्रमपुर पश्चिम पर मतदान किया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments