जमीनी विवाद में हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक कि हालत गंभीर
लखनऊ : जमीनी विवाद में हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक कि हालत गंभीर। मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेवड़ी गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई। मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। दबंगों ने फावड़े से हमला कर दो लोगों को लहूलुहान कर जख्मी कर दिया।
परिजन आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां मनीष गुप्ता की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेवड़ी गाँव का है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित मनीष गुप्ता का रामाश्रय शर्मा से जमीन का विवाद था। जमीनी विवाद में हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जिसमें मनीष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका वाराणसी में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश कर रही है। जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
डेस्क
No comments