औषधि निरीक्षक के निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप,भरे नमूने
रतसर (बलिया) औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला द्वारा सोमवार को कस्बा स्थित दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न दवा प्रतिष्ठानों से दवा की सेंपलिंग की गई। विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायत पर कार्यवाई करने पहुंचे औषधि निरीक्षण ने कस्बा के दवा संगम, मुन्ना मेडिकल स्टोर, न्यू मेडिसीन सेंटर ,नेशनल मेडिकल स्टोर सहित अन्य दवा दुकानों से सेंपलिंग की।इस दौरान उन्होंने दवा प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरा से लैश करने को कहा। उन्होंने बिना पक्की रसीद के दवा की खरीद व बिक्री ना करने की हिदायत देते हुए दवा दुकानदारों से लाइसेंस को दुकान के आगे चस्पा करने को कहा।निरीक्षण की खबर से बहुतेरे दवा दुकानदार अपनी दुकान बंद कर मौके से गायब हो गये जो चर्चा का विषय रहा। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक रवि पाण्डेय मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments