नवागत चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने संभाला कार्यभार
रतसर (बलिया) नगर के पुलिस चौकी परिसर में मंगलवार को चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर चौकी इंचार्ज रहे परमानंद त्रिपाठी को भावपूर्ण विदाई दी गयी। साथ ही नवागत चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार का स्वागत भी किया गया। समाजसेवी निप्पू सिंह ने कहा कि विदाई शब्द ही दुखदायी होता है। ऐसे में चौकी इंचार्ज परमानंद त्रिपाठी का अन्यत्र ट्रांसफर होना कष्ट तो देता है, लेकिन यह सतत प्रक्रिया है, जिससे प्रत्येक पुलिस अफसर को गुजरना पड़ता है। वहीं नवागत चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते हुए बताया कि शासन के मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता में है साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर सख्त नजर पुलिस की होगी,जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे। पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल राकेश कुमार,कां. विशाल कुमार, राहुल यादव,रितेश पाण्डेय,राधारमण तिवारी,रामबाबू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments