बलिया में बांसडीह कोतवाली के गेट पर युवक की धारदार हथियार से हत्या, हड़कंप
बलिया : जिले में अब तक की सबसे बड़ी वारदात सामने आई है, जहां बांसडीह कोतवाली के सामने दिनदहाड़े बांसडीह कस्बे के मिरिगिरी निवासी रोहित पाण्डेय (22) पुत्र दीपन पाण्डेय को कुछ युवकों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह साढ़े नौ के आसपास बांसडीह कोतवाली के सामने रोहित पाण्डेय पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में युवक को पुलिस ने सीएचसी बांसडीह पंहुचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
By- Dhiraj Singh
No comments