हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए रेलमंत्री को संबोधित व्यापार मंडल व संघर्ष समिति ने सांसद को दिए ज्ञापन
रेवती (बलिया) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता व स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर के संयुक्त नेतृत्व में सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के प्रथम नगर आगमन एक प्रतिनिधि मंडल ने हाल्ट घोषित रेवती रेलवे स्टेशन को पुनः स्टेशन बहाल करने संबंधी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित सांसद को ज्ञापन दिए। ज्ञापन में मुख्य रूप से 2023 में हाल्ट घोषित किए जाने से यह यात्री सुविधा विहिन स्टेशन होने, सारनाथ दुर्ग, बलिया सियालदह, छपरा लखनऊ उत्सर्ग एक्सप्रेस, छपरा वाराणसी इंन्टरसिटी ,चार चार एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होने तथा छपरा बलिया के बीच सुरेमनपुर व सहतवार के बाद तीसरा सर्वाधिक आय वाला स्टेशन होने के बावजूद प्लेटफार्म नंबर एक समाप्त किए जाने, ठेका पर टिकट बिकने, एलाउंसमेंट को खत्म किए जाने, ब्लाक मुख्यालय व नगर पंचायत को देखते हुए क्षेत्रवासियों के व्यापक हित में रेवती को पहले की तरह पुनः स्टेशन बहाल करने की मांग की गई। सांसद ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि अपने स्तर से स्टेशन बहाल के साथ यात्री सुविधा के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करुंगा। इस दौरान, राजेश गुप्ता ,शान्तिल गुप्ता, राजेश केशरी, महाबीर तिवारी, अनिल कुमार केशरी, टुनटुन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments