Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के प्रथम नगर आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने गाजा बाजा के साथ किया जोरदार स्वागत

 


रेवती (बलिया) चुनाव बाद सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी के धन्यवाद यात्रा के क्रम में शनिवार की देर सायं प्रथम नगर आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका गाजा बाजा के साथ जोरदार स्वागत किया। बस स्टैंड पर सपा नेता अमित पांडेय पप्पू के नेतृत्व में बीज गोदाम के समीप फेंकू उपाध्याय तथा समाजसेवी राजेश गुप्ता के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि आपने नेता नही मुझे अपना सेवक चुना है। रेवती रेलवे स्टेशन बहाल करने, नगर में सांसद कोटे से मोबाइल टावर तथा क्षतिग्रस्त रेवती हरिहा कला तथा कुसौरी संपर्क मार्ग आदि की जैसी सारी समस्याओं से अवगत हूं। जनता के कार्य को पूरा करने के लिए मुझे आंदोलन भी करना पड़ा तो करुंगा । किन्तु आप सभी से इसमें सहयोग भी चाहूंगा। मुझे थोड़ा समय दीजिए जो पिछले दस वर्ष में काम नही हुआ है। उसे मैं एक वर्ष में पूरा करुंगा। भाजपा के शासन में चारों तरफ लूट खसोट व भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आगामी 2027 के विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार की विदाई तय है। इस दौरान रणजीत चौधरी, पप्पू पांडेय, राजेश गुप्ता, हैप्पी पांडेय, प्रमोद उपाध्याय, गोपाल चौरसिया, पिंटू केशरी, शमशूल आदि मौजूद रहे। 


पुनीत केशरी

No comments