आधा दर्जन सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, जानें पूरा मामला
मनियर, बलिया । नगर पंचायत के एक पूर्व सभासद द्वारा ई निविदा टेंडर में कथित तौर पर लगाये गये आपत्ति को लेकर नगर के आधा दर्जन सभासदों द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बोर्ड की बैठक को सर्व सम्मति से अनुमोदित करने की गुहार लगाई है।
सभासदों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि सोसल मिडिया व समाचार पत्रो के माध्यम से पता चला है कि पूर्व के एक सभासद द्वारा नगर पंचायत के बोर्ड अथवा विकास कार्यो के लिए निकाली गयी ई-निविदा के लिए आपत्ति प्रस्तुत कि गयी । आधा दर्जन सभासदो ने दिये गये ज्ञापन के माध्यम से बताया कि समस्त कार्य नगर पंचायत कार्यालय द्वारा ई टेंडरिंग के माध्यम से प्रकाशित है। जो बोर्ड की बैठक में सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया है। जो नगर पंचायत के जनहित व विकास कार्यों में आवश्यक है। जनहित को ध्यान में रखते हुए टेन्डर कि प्रक्रिया विकास कार्यो के परिचालन करने कि कृपा करें । इसग मौके पर सभासद संजीत कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता गाटर, शमशेर बहादुर सिंह, लक्ष्मण पटेल, छोटक राजभर आदि रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments