Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हज करने वाले व्यक्तियों 09 सितम्बर तक करे ऑनलाइन आवेदन




बलिया। जिले के ऐसे सभी व्यक्ति हज करने वाले व्यक्तियों को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया है कि हज़ कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज-2025 की घोषणा कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत हज आवेदन फार्म ऑनलाइन 13 अगस्त से 09 सितम्बर तक भरे जायेगें। ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http/hajcommitee goy.in पर भरे जा सकते है या आई फोन, एंड्रॉयड मोबाइल एप "हज सुविधा" द्वारा भी भरे जा सकते है। ऐसे सभी व्यक्ति हज-2025 के आवेदन पत्र भरने के पात्र हैं जिनके पास हज आवेदन भरने की अन्तिम तिथि से पहले जारी वैद्य मशीन द्वारा पठनीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध हो और जिसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी 2026 तक हो।


इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वंय ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप "हज सुविधा" के माध्यम से आवेदन करें। हज़ आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी हेतु http// hajcommittee gov.in पर कर्मचारियों के नामों के सम्मुख सीयूजी नम्बर पर या ई - मेल आईडी shcuplko@ rediffmail. com पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


By- Dhiraj Singh

No comments