Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उ.प्र. जनजाति आयोग गठन के लिए गोंडवाना का धरना दूसरे दिन भी जारी


By- Dhiraj Singh


बलिया। उ0प्र0 में पृथक राज्य अनु0जनजाति आयोग का गठन करने व गोंड, खरवार को सुगमतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना बलिया सदर माॅडल तहसील पर दो अगस्त 2024 को दूसरे दिन भी जारी रहा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार का अपने अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। अभी हाल ही में मण्डलस्तरीय अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने निर्देश देते हुए कहा था कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने में किसी को परेशान न किया जाय। भारत सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार गोंड जाति से सम्बन्धित जारी होने वाले जाति प्रमाण पत्र को विशेष रूप से देखा जाय। इस निर्देश का अनुपालन तहसीलदार व लेखपालगण द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे स्वतः स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी जी भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश तथा अपने आदेश/निर्देश का अनुपालन कराने में अक्षम हैं। आॅल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि तहसीलों से गोंड, खरवार छात्र नौजवानों को जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी न होने से जिले के जनजाति छात्र नौजवान अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति व नौकरी हेतु विभिन्न परीक्षाओं के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे है। दूसरे दिन के धरना में प्रमुख रूप से विशेश्वर गोंड, सूचित गोंड, सुमेर गोंड, शिवशंकर खरवार, जयप्रकाश खरवार, कन्हैया गोंड, ओमप्रकाश गोंड, संजय गोंड, सोनू गोंड, सुरेश शाह, मनोज शाह, मुन्ना गोंड, संजय खरवार, दीपू गोंड, उमाशंकर गोंड, अश्वनी गोंड, उमेश गोंड, सुरेश प्रसाद, राजकुमार गोंड, मुकेश खरवार अरविन्द गोंडवाना रहे।

No comments