अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के निधन पर पहुंचें धर्म जागरण के जिला संयोजक, परिजनों से की मुलाकात
गड़वार (बलिया) नगर पंचायत रतसर कला निवासी जल निगम (ग्रामीण) सुल्तानपुर जनपद में तैनात अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की बीते दिनों उनके आवास पर ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। उनके निधन की खबर मिलते ही कस्बा सहित जिले में कोहराम मच गया। रविवार को धर्म जागरण के जिला संयोजक सुरेश राय,विजेन्द्र राय,दीपक सहित अन्य लोग उनके आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की और यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सुरेश राय ने कहा कि संतोष कुमार कर्मठ,मेधावी और लगनशील अभियंता थे। इनके निधन पर हम सभी मर्माहत है और गहरा शोक व्यक्त करते है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments