दियरांचल की लाइफ लाइन कहीं जाने वाले रेवती दतहा संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आना जाना हुआ दुश्वार
रेवती (बलिया) । नगर के बीज गोदाम से टीएस बंधा के दतहा जाने वाले दियरांचल के लाईफ लाईन कहे जाने वाली संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगो का आना जाना दुश्वार हो गया है।
इस संपर्क मार्ग की रेवती से दतहा तक की दूरी 5 किलो मीटर है। वित्तीय वर्ष 2023 - 24 दिसंबर, जनवरी में पांच किलो मीटर की जगह साढ़े तीन किलो मीटर संपर्क मार्ग का पीचीकरण हुआ है। बीज गोदाम से बाडीगढ़ की छोटी पुलिया तक 100 मीटर सड़क अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से आए दिन बाईक चालक व राहगीर चोटिल होते रहते हैं। पीचीकरण के दौरान बीज गोदाम से सड़क की मरम्मत न कर, छोटी पुलिया से छपरासारिव - लमुही चौरास्ता तक इसकी मरम्मत हुआ। डेढ़ किलो मीटर बंधा साईड से दत्तहा तक और शुरुआत में बीज गोदाम से छोटी पुलिया तक 100 मीटर मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। इस मार्ग से दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का रेवती ब्लाक मुख्यालय,हाट बाजार,थाना, रेलवे स्टेशन आना जाना लगा रहता है। आधा अधूरा मरम्मत होने से लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव ने संपर्क मार्ग के प्रारंभ व अंत में शेष रह गए मरम्मत कार्य को पूरा करने की मांग शासन प्रशासन से की है।
पुनीत केशरी
No comments