सावन के अंतिम सोमवार को शिल भक्तों ने किया जलाभिषेक
रेवती (बलिया) सावन के अंतिम सोमवार को नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किया। बड़ी बाजार शिवाला, मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव, बुढ़वा शिव मंदिर, महादेव स्थान, मौनी बाबा शिव मंदिर, सहित क्षेत्र के पचरूखां, गायघाट, त्रिकालपुर, चौबेछपरा, छेड़ी, मूनछपरा, भाखर, झरकटहा, दतहा,भैसहा, भोपालपुर, हड़ियाकला, कुसौरीकला,बुधरापुर गांवों में स्थित शिव मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया ।
पुनीत केशरी
No comments