हर्षोल्लास पूर्वक मना रक्षाबंधन का पर्व,बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी स्नेह की डोर
गड़वार (बलिया) भाई-बहन के प्यार के रिश्तों को अटूट व प्यार बनाने वाला महापर्व रक्षाबंधन सावन मास के पूर्णिमा के दिन सोमवार को जनपद में बड़े ही उत्साह व उमंग के बीच मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांध कर सुरक्षा का भरोसा मांगा। रक्षाबंधन पर्व की शुरूआत सोमवार दोपहर बाद डेढ़ बजे से शुरू हो गई। दिन में भद्रा समाप्त होने के साथ ही शुभ मुहूर्त में बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनसे रक्षा का संकल्प लिया। सोमवार को दोपहर से रक्षाबंधन का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व रविवार की रात रक्षाबंधन को लेकर बाजार में देर रात चहल पहल रही। बहनों ने दुकानों से भाइयों के लिए राखियां व मिठाइयां खरीदी। वहीं भाइयों ने भी बहनों के लिए उपहार लिए।रक्षा बंधन पर शुरू हुई महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा पहले ही दिन परेशानी का सबब बन गई। रोडवेज की बसों में काफी भीड़ होने से कई महिलाओं को निजी साधनों से अपने गंतव्य को जाना पड़ा। हालांकि रक्षाबंधन के मुहूर्त को लेकर संशय की स्थित थी।भद्रा के चलते दोपहर बाद से देर शाम तक राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments