Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मामले आए दो, दोनों का हुआ निस्तारण

 


रेवती (बलिया) । राजस्व कर्मियों/ लेखपालों के चल रहे हड़ताल के चलते स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की अपेक्षाकृत भीड़ कम रहा। शनिवार को राजस्व/ जमीन संबंधी दो मामले आए जिसका निस्तारण थाना स्तर से कर दिया गया। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि अक्षयबर सिंह निवासी कस्बा रेवती व परशुराम यादव निवासी गांव उमती तथा छेड़ी गांव निवासी ज्ञान्ती सिंह व इंद्रजीत सिंह के बीच जमीनी विवाद यहा । दोनों मामलों में दोनों पक्ष की आपसी सहमति से उसका निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एस आई प्रभाकर शुक्ला, राम सकल यादव, अनिल कुमार सिंह,लालमणि सरोज आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments