Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ई-लाटरी के माध्यम से किसानों का हुआ चयनित




बलिया। जनपद स्तरीय गठित समिति (डी0एल0ई0सी0) के समक्ष प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान संख्या-11 की बुकिंग करने वाले कृषको को शुक्रवार को विकास भवन, सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में ई-लाटरी कराई गयी। जिसमें ई-लाटरी के माध्यम से चयनित कृषक राजेश कुमार सिंह, हरिनाथ और उसके अतिरिक्त योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची तैयार की गयी। प्रतीक्षा सूची हेतु चयनित कृषकों रामाशीष यादव, कौशल्या देवी चयनित हुए। 


उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि विकास खण्ड-पन्दह, बेरूआरबारी एवं दुबहड़ में लक्ष्य के सापेक्ष ही बुकिंग होने के कारण ही उन विकास खण्डों में लाटरी की आवश्यकता नहीं है। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त चयनित कृषको को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत रू0 30 लाख की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु लाभार्थी द्वारा बैंक से एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (ए0आई0एफ0) के माध्यम से ऋण प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। लाभार्थी कृषक को कम से कम 10 प्रतिशत लागत स्वयं वहन करनी होगी। कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु क्रय किये गये यन्त्रों के सत्यापनोपरान्त 80 प्रतिशत अनुदान की धनराशि लाभार्थी कृषक को बैंक शाखा के भारत सरकार की क्रेडिट लिंक्ड बैंक इण्डेड सब्सिडी स्थानान्तरित की जायेगी। ई-लाटरी कार्यक्रम में कृषक राजेश कुमार सिंह ग्राम-दौलतपुर, कमलेश कुमार सिंह ग्राम-जजौली, अंजनी सिंह ग्राम-शाहपुर, कौशल्या देवी ग्राम-जजौली, अनुपम यादव ग्राम-जजौली, सत्यम सिंह ग्राम-जजौली, संतोष सिंह ग्राम- दौलतपुर, जितेन्द्र यादव ग्राम- महराजपुर, रतनदेव यादवग्राम-बॉसडीह, दीपक कुमार सिंह ग्राम-कथरिया, राकेश तिवारी ग्राम-मर्चीखुर्द इत्यादि उपस्थित रहें।



By- Dhiraj Singh

No comments