पूर्व विधायक भोला पांडेय के पुत्र यश पांडेय कांग्रेस में शामिल
रेवती (बलिया) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व बैरिया विधानसभा के पूर्व विधायक डा. भोला पांडेय के पुत्र यश पांडेय को शनिवार को लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार राय द्वारा सदस्यता ग्रहण कराया गया। यश पांडेय की माता सुमन पांडेय भी विधायक रह चुकी है। इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि बैरिया विधानसभा में कांग्रेस को और अधिक सक्रिय करने के लिए मैं जल्द ही पूरे विधान सभा का दौरा कर पार्टी को धरातल से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा।
पुनीत केशरी
No comments