डीएम-एसपी ने थाना फेफना एवं रसड़ा में थाना समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्या
बलिया। थाना फेफना और थाना रसड़ा परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जनसुनवाई के लिए ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांत वीर भी पहुँचे। इस दौरान थाना फेफना में कुल 04 मामले आये, जिसमें एक आवेदन पत्र पुलिस विभाग से सम्बंधित और 03 राजस्व विभाग से सम्बंधित मामले आए, जिनमें 02 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही थाना रसड़ा में कुल 02 मामले आए, जिसमें मो0 जमसेद अहमद अंसारी के कब्रिस्तान के मामले आए मौके पर सुलह समझौता कर निस्तारण कराए गया और श्रीमति सुभावती देवी की जमीनी विवाद के मामले आए जो मौके पर लेखापाल उपस्थित नही थे। जिसमें एक आवेदन पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले को निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान सी0ओ0 फेफना श्यामकांत सिंह, एसडीएम रसड़ा, सी0ओ0 फहीब कुरैन, प्रभारी निरीक्षक क्षतिज त्रिपाठी, क्राइम इस्पेक्टर अवधेश अवस्थी आदि उपस्थित रहे। समाधान दिवस में प्रतिभाग कर लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
By- Dhiraj Singh


No comments