बाइक की चपेट में आने से चार घायल
रेवती (बलिया)। रेवती सहतवार मार्ग पर सैनिक फिलिंग स्टेशन के समीप बाइक की चपेट में आने से सड़क के किनारे बैठे दो युवकों सहित चार लोग घायल हो गए।
गायघाट गांव निवासी रंजन चौहान (15),भीम राजभर (18) वर्ष सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इसी बीच रेवती से सहतवार जा रहे बाइक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। बाइक पलटने से बाइक सवार रोहित कुमार (19) तथा एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक घायल हो गया। आस पास के लोगों द्वारा चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात रंजन,भीम व अज्ञात युवक को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि घटना के बाद बाइक सवार तीसरा युवक बाइक सहित फरार हो गया।
पुनीत केशरी
No comments