उमस के मौसम में बिजली के अभाव में मची त्राहि त्राहि
बलिया : अघोषित विद्युत कटौती क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस उमस के मौसम में बिजली के अभाव में त्राहि त्राहि मची हुई है। वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याओं की समाधान की बात तो दूर समस्या सुनने को भी तैयार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे व तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे बिजली देने का प्रावधान उत्तर प्रदेश सरकार ने कर रखा है। किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में महज 5 से 6 घंटे बिजली मिल रही है। वह भी किस्तों में। जबकि नगर क्षेत्र में 12 से 13 घंटे बिजली मिल रही है। वह भी कई बार बिजली आने जाने के बाद। इस संदर्भ में पूछने पर बिजली विभाग के कर्मचारी एक तो फोन नहीं उठाते हैं,और फोन उठाने पर यही कहते हैं कि जो ऊपर से बिजली मिल रही है।वह आपको दिया जा रहा है। अगर ज्यादा बिजली चाहिए तो अपने सांसद, विधायक व अधिकारियों से बात करें।हम लोगों के बस की बात नहीं है। वहीं दूसरी तरफ व्यापक पैमाने पर लापरवाही व मनमानी के चलते बिजली की स्थिति खराब हुई है। हाल ही में तहसील में अनशन प्रदर्शन हुआ था। तब लगा था की स्थिति सुधर जाएगी,किंतु स्थिति और खराब हो गई है। जो बिजली मिल भी रही है उसमें भी लो वोल्टेज कोढ़ में खाज बन गया है। तो इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
By- Dhiraj Singh
No comments