गोवंश की तस्करी जारी, क्षेत्रीय लोग व हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक से त्वरित करवाई करने की मांग
बलिया : माझी के जयप्रभा सेतु के रास्ते गोवंशों की तस्करी खुलेआम होने पर क्षेत्रीय लोग व हिंदू संगठनों ने चिंता व्यक्ति है। उल्लेखनीय है कि शासन से रोक के बावजूद पिछले कुछ दिनों से लगातार तीन चार पिकअपों में ठूंस ठूंस कर गोवंशों को लाद कर बिहार भेजे जा रहे हैं।वहीं दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा के रास्ते महुली घाट पर भी गोवंशों को भेजे जाने का सिलसिला जारी है।जिस पर रोक लगाया जाना चाहिए।स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करते हुए दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर कोड़रहा ढ़ाला, बाबू के डेरा ढ़ाला व जय प्रभा सेतु के रास्ते गोवंशों की तस्करी पर अंकुश लगाने की मांग की है। हिंदू संगठन के नेता आनंद कुमार पाठक व चंद्रशेखर सिंह पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
By- Dhiraj Singh
No comments